बलिया
बलिया में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद बलिया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार तड़के लगभग 2:37 बजे रेकुआ नसीरपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस इशारा देखते ही वह युवक बाइक मोड़कर भागने लगा।
थाना नगरा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
मौके पर ही उसे काबू में लिया गया और तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल बलिया भेजा गया।घायल आरोपी की पहचान सतीश सैनी पुत्र स्व. मुन्ना सैनी निवासी गुठौली, थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया के रूप में हुई है।
उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। पूछताछ में उसने कई संगीन अपराधों में संलिप्तता कबूली है। उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई एवं 4 जून 2025 की रात पकड़ीडीह स्थित देशी शराब की दुकान से शराब की पेटियाँ, नगद रुपये और स्कैनर चोरी किया था।
इसके अतिरिक्त, 9 मई को थाना गड़वार क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी और 24 मई को जमुआंव नहर पुलिया उभाव के पास लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।पुलिस ने सतीश सैनी के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।