बलिया
बलिया में बैंक के लॉकर से लाखों की हेराफेरी
बैंक प्रबंधक सेमत तीन आरोपियों को पकड़ा
रसड़ा (बलिया)। बड़ौदा यूपी बैंक की संवरा शाखा से 21.57 लाख रुपये गायब होने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर पुलिस ने शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राय, कैशियर स्वामीनाथ और परिचारक सुनील यादव को पकड़ा।
27 जनवरी की सुबह जब कैशियर बैंक पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था, लेकिन पश्चिम दिशा में रेलिंग के पास लगा चैनल खुला था और ताला गायब था। अंदर जाने पर कैश चेस्ट भी खुला मिला और रुपये गायब थे। मामले की जांच में शाखा प्रबंधक और परिचारक की संदिग्ध भूमिका सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।
Continue Reading