Connect with us

वाराणसी

बलिया – गुवाहाटी का संचालन 18 नवंबर शुक्रवार को एक ट्रिप में किया जायेगा

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु एकल यात्रा के लिए विशेष गाड़ी सं -05084 बलिया – गुवाहाटी का संचलन दिनांक-18.11.2022 शुक्रवार को एक ट्रिप में किया जायेगा । इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड -19 के संबंध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
विशेष गाड़ी सं -05084 बलिया – गुवाहाटी शुक्रवार 18 नवम्बर,2022 को बलिया से 07:00 बजे प्रस्थान कर छपरा जं से 09:00 बजे,हाजीपुर से 10:20 बजे,शाहपुर पटोरी से 11:32 बजे,बरौनी से 14:10 बजे,खगड़िया से 15:12 बजे,कटिहार से 19:20 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 22:25 बजे दूसरे दिन न्यू बोंगाईगाँव से 03:32 बजे तथा कामख्या से 07:12 बजे छुटकर 08:30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी ।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में सामान्य श्रेणी के 07,स्लीपर श्रेणी के 09,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं एस एल आर डी श्रेणी के 02 कोचों समेत 20 कोच लगाए जाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa