गाजीपुर
बरेसर नहर पुलिया पर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

जमानियां पुलिस ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच में पकड़े तीन उल्लंघनकर्ता
गाजीपुर। जिले में मंगलवार को जमानियां बरेसर नहर पुलिया पर स्टेशन चौकी प्रभारी विवेक पाठक के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट वाहन चालकों एवं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गहन जांच की।
चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन वाहन चालकों का चालान किया गया। पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। चौकी प्रभारी विवेक पाठक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और नंबर प्लेट का सही इस्तेमाल हर वाहन चालक की जिम्मेदारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की यह पहल सराहनीय है। इससे लापरवाह ड्राइवरों पर लगाम लगेगी और सड़क हादसों में कमी आएगी। हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने से खुद की ही नहीं बल्कि दूसरों की भी जान सुरक्षित रहती है।