Connect with us

वाराणसी

बरेका निर्मित 1000वां विद्युत रेल इंजन WAG9HC “सहस्‍त्र” राष्‍ट्र को समर्पित

Published

on

महाप्रबन्‍धक अंजली गोयल ने आज न्‍यू लोको टेस्‍ट शॉप में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड नियामों का पालन सुनिश्चित करते हुए बनारस रेल इंजन कारख़ाना द्वारा निर्मित 1000 वें विद्युत रेल इंजन WAG9HC “सहस्‍त्र” का बरेका के वरिष्‍ठ अधिकारियों, उत्‍पादन की प्रगति में सहयोग करने वाले कर्तव्‍यनिष्‍ठ महिला, पुरूष कर्मचारियों के साथ विधिवत् पूजन के साथ हरी झंडी दिखाकर राष्‍ट्र की सेवा में समर्पित किया । जिससे बरेका के कर्मचारियों में काफी खुशी एवं उत्‍साह की लहर दौड़ गयी एवं जोरदार ताली बजाकर स्‍वागत किया गया ।

इस अवसर पर महाप्रबन्‍धक महोदया ने बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को बधाई दी । इसके पूर्व महाप्रबंधक महोदया ने उक्‍त लोको का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्‍ता, कारीगरी, सुरक्षा, संरक्षा, हाउस कीपिंग में और अधिक सुधार के लिए निर्देशित किया । उन्‍होंने कहा कि बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कड़ी मेहनत एवं लगन के फलस्‍वरूप वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद 281 विद्युत रेल इंजनों का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है । बरेका में यह उत्‍पादन किसी भी वित्‍तीय वर्ष में कार्य दिवसों के मामलों में सबसे अधिक है । विदित हो कि बरेका में विद्युत रेल इंजन निर्माण की गाथा वर्ष 2016-17 में 2 विद्युत रेल इंजन से शुरू हुई थी, जो वर्ष 2017-18 में 25, वर्ष 2018-19 में 145, वर्ष 2019-20 में 272, वर्ष 2020-21 में 275 तथा वर्ष 2021-22 में आज 22 जनवरी 2022 तक 281 विद्युत रेल इंजन निर्माण कर अपने पिछले सभी कीर्तिमान को ध्‍वस्‍त कर दिया है । उल्‍लेखनीय है कि उपरोक्त 6000 अश्व शक्ति WAG9HC विद्युत लोको संख्या 41379 उत्‍तर रेलवे के खानआलमपुरा मार्शलिंग यार्ड को भेजा जा रहा है । लोकार्पण के अवसर पर हर‍ि झंडी दिखाने वाले महिला कर्मचारी मंजु यादव, गितांजली मिश्रा, अनिता देवी, बसंती देवी, प्रियंका स्‍वरूप, प्रिती वाही तथा पुरूष कर्मचारियों में अमरनाथ यादव, सुरेश शर्मा ने महाप्रबंधक महोदया के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और अवसर का भरपूर आनन्‍द लिया ।

इस अवसर पर मुख्‍य रूप से प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ, प्रमुख वित्‍त सलाहकार श्री योगेश कुमार श्रीवास्‍तव, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त श्री रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर श्री संतोष शुक्‍ला, प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. देवेश कुमार, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी सहित वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय उपस्थित रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page