गाजीपुर
ग्राम प्रधान ने नवनिर्मित रामलीला मंच का किया उद्घाटन

नंदगंज (गाजीपुर)। बरहपुर ग्राम में सौ साल से ऊपर अनवरत चल रही प्रसिद्ध रामलीला कमेटी द्वारा नवनिर्मित स्थायी रामलीला मंच (28 × 18 फीट) का उद्घाटन गुरुवार की रात में बरहपुर के ग्रामप्रधान विजय कुमार सिंह ‘सब्लू’ द्वारा गांव के विशिष्ट अतिथियों के साथ फीता काटकर किया गया। इस दिन बरहपुर रामलीला की प्रसिद्ध लीला धनुष यज्ञ होने के कारण भारी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। रामलीला कमेटी व ग्रामवासियों द्वारा बरहपुर ग्रामप्रधान विजय कुमार सिंह को अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
बरहपुर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं बरहपुर रामलीला संघ के अध्यक्ष कुश सिंह ने बताया कि इस नये रामलीला मंच को बनाने में 3,75,000 रुपये खर्च हुए हैं। चूँकि पुराना बना रामलीला मंच जर्जर होने के कारण उसे जमींदोज करके पुनः नवनिर्माण कराया गया है। स्मरण रहे कि बरहपुर की प्रसिद्ध रामलीला विगत सौ वर्ष से ऊपर लगातार गांव के ही पात्रों द्वारा मंचन होता है। यहाँ पर हिन्दू व मुस्लिम के लोग सम्मिलित होकर रामलीला का मंचन करते हैं। यहाँ पर गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा संगम वर्षों से चला आ रहा है।
इस शुभ मौके पर बरहपुर गांव के रामाश्रय सिंह एडवोकेट, श्री ठाकुर जी राम लक्ष्मण जानकी ट्रस्ट के संरक्षक मोती सिंह, बुलबुल सिंह, उमाकांत, राम बच्चन, अवकाश प्राप्त फौजी मुन्नू व सब्लू श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।