Connect with us

गाजीपुर

बरहपुर और नंदगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग तेज, सदर विधायक की पहल से जगी उम्मीद

Published

on

नन्दगंज (गाजीपुर) जयदेश। समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जय किशन साहू ने ग्राम पंचायत बरहपुर और नंदगंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा को पत्र लिखा था। विधायक द्वारा इस मांग को उठाए जाने के बाद मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को भेजने की जानकारी दी है।

बरहपुर और नंदगंज बाजार के लोगों की लंबे समय से यह मांग रही है कि इन क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए। स्थानीय लोगों का मानना है कि नगर पंचायत बनने से क्षेत्र में सड़क, शुद्ध पेयजल, नाली और प्रकाश व्यवस्था जैसे बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा। इसके साथ ही क्षेत्र का सुव्यवस्थित विकास भी तेजी से होगा।

बरहपुर और नंदगंज बाजार के निवासी अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। यहां की सड़कों की स्थिति खराब है, नालियों की व्यवस्था अधूरी है और साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति का अभाव है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने से इन समस्याओं का समाधान होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी।

व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण व्यापार को गति नहीं मिल पा रही है। यदि यह इलाका नगर पंचायत बनता है, तो व्यवसाय को नई रफ्तार मिलेगी और लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

सदर विधायक जै किशन साहू ने कहा, “मैंने पिछले माह बरहपुर और नंदगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा था। मंत्री ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग के पास भेज दिया है। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद बढ़ी है।”

Advertisement

सदर विधायक की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों को विश्वास है कि अगर यह मांग पूरी होती है, तो न केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि बाजार और क्षेत्र का समुचित विकास भी सुनिश्चित होगा।

गौरतलब है कि, बरहपुर और नंदगंज बाजार के लोग कई वर्षों से इस मांग को उठा रहे थे। हालांकि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ठोस पहल नहीं की थी। सदर विधायक द्वारा की गई इस पहल ने लोगों के दिलों में नई उम्मीदें जगा दी हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa