वाराणसी
बरनवाल सेवा समिति द्वारा किया गया वन बिहार कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। बरनवाल सेवा समिति द्वारा आज अपने समाज के भाई बंधुओं हेतु वन विहार कार्यक्रम का आयोजन शूलटंकेश्वर मंदिर के समीप स्थित पापुलर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर ए के कौशिक के फार्म हाउस पर किया गया कार्यक्रम की शुरुआत समिति के संरक्षक प्रेमचंद बरनवाल द्वारा गायत्री मंत्र के जाप एवं राष्ट्रगान से की गई, मंत्री डॉ विनोद कौशिक द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा महिला समिति की अध्यक्षा सुषमा कौशिक द्वारा शुलटंकेश्वर महादेव के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा बच्चों का गेम, फनी गेम, कपल्स गेम, अंताक्षरी का आयोजन किया गया जिसका बच्चों संग बड़ों ने भी खूब लुफ्त उठाया कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष राजेंद्र बरनवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल बरनवाल, अरुण, शरद, रमेश, शीतल, शिवाजी, डॉक्टर जेपी गुप्ता, अशोक, घनश्याम, रवि, सौरभ, नीतू बरनवाल, रंजना ,सुषमा, अमृता, सिंधु, शशि ,अंजू, निशिमा समेत सभी बरनवाल समाज के लोग मौजूद रहे।
