वाराणसी
बनारस की ममता को स्वर्ण पदक, अमेरिका में लहराया परचम

वाराणसी। एक बार फिर भारत की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर देश का परचम लहराया है। बनारस के बढ़ैनी खुर्द गांव की ममता पाल ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 की 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस बल्कि पूरे भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
ममता फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात हैं। वह भारत की 260 सदस्यीय टीम के साथ अमेरिका गई थीं। 1 जुलाई को हुए मुकाबले में ममता ने दुनिया के दिग्गज धावकों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
उनकी जीत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा बढ़ैनी खुर्द जश्न में डूब गया। माता-पिता की आंखों में गर्व के आंसू थे तो गांव के हर व्यक्ति का चेहरा मुस्कान से भरा था। डॉ. आर.के. पाल, एडवोकेट संतोष कुमार पाल, डॉ. राजेश पाल, डॉ. राकेश पाल और पप्पू पाल सहित गांव के लोगों ने उनके परिजनों को बधाइयां दीं।
ममता के शुरुआती कोच डॉ. आर.के. पाल ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग गांव के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान में हुई थी। सीमित संसाधनों और संघर्ष के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कोच ने कहा कि ममता का अनुशासन और समर्पण ही उनकी जीत का सबसे बड़ा कारण है।
ममता की यह जीत उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के आगे कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती।