वाराणसी
बदमाशों ने असलहा सटाकर दवा विक्रेता से लूटा 30 हजार व मोबाइल
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास रोहनियां –धन्नीपुर मार्ग पर शनिवार रात 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दवा विक्रेता रामबली पटेल 36 वर्ष को कट्टे से सिर पर प्रहार करके 30 हजार रुपये और दो कीमती मोबाइल लूट कर बदमाश भाग गये। बताया जाता है कि राम बली पटेल की लोहता बाजार के जगन्नाथ मंदिर के पास वर्षा मेडिकल के नाम से दवा की दुकान है। राम बली रात साढ़े दस बजे दुकान बंद कर के विशुनपुर अपने घर जा रहे थे। घर से सौ मीटर पहले पेड़ के पास खड़ा एक बदमाश ने रोका इस बीच दो बदमाश बाइक से पहुंचकर दवा विक्रेता से रुपये से भरा बैग मांगा नहीं देने पर एक बदमाश ने गमछे से रामबली का मुंह ढक दिया कर कट्टे के मुठिया से सिर पर प्रहार करके तीस हजार रुपये और दो कीमती मोबाइल लूट कर तीनों बदमाश भाग गये। लूट का शिकार रामबली ने थाने पर अर्ध रात्रि में लिखित सूचना थानाध्यक्ष को दिया। इसी तरह बदमाशों ने इस घटना के एक घंटा पहले उसी सड़क पर दूसरे दवा कारोबारी से भी तमंचा दिखाकर लगभग दस हजार रुपए लूट लिया था।
