अपराध
बड़ागांव पुलिस ने धोखाधड़ी करके जमीन को अपने नाम करने वाला अभियुक्त संदीप सिंह को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तलाश पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरहुआ रिंग रोड चौराहा के पास से मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम कोटवां, परगना कसवार राजा, तहसील सदर, थाना लोहता, जिला वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
क्षेत्र के जानकार लोगो का कहना है कि उक्त अभियुक्त पहले भी कई बार धोखाधड़ी का कार्य कर चुका है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह मय हमराह हे0का0 उदय प्रताप सिंह, का0 शिवजी गुप्ता थाना बड़ागांव वाराणसी थे।