गाजीपुर
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा, गूंजे देशभक्ति गीत

प्रधानाध्यापक शिवबचन सिंह यादव ने छात्रों को वितरित किए कॉपी-पेन
गाजीपुर। कंपोजिट विद्यालय रायपुर बागपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का जज़्बा प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवबचन सिंह यादव ने सभी बच्चों को कॉपी-पेन वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। छोटे बच्चों को कॉपी के साथ पेंसिल भी प्रदान की गई। ग्राम प्रधान ने भी बच्चों को कॉपी-पेन देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिवबचन सिंह यादव के साथ शिक्षिका मंजू गौतम, रूपा गुप्ता, हेमंत प्रजापति, शैलेंद्र सिंह यादव, आशा किरण, सुप्रिया सिंह और राम अवध सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Continue Reading