गाजीपुर
बच्चों ने पेड़ों को बांधी राखी, लिया संरक्षण का संकल्प

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मोहम्मदाबाद नगर स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में शुक्रवार को एक अनोखे अंदाज़ में वृक्ष रक्षा पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने पारंपरिक राखियों को अपने हाथों से बनाकर उन्हें स्कूल परिसर में लगे पेड़ों को बांधा और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
बच्चों ने पेड़-पौधों के महत्व को समझते हुए यह संदेश दिया कि जैसे हम अपने भाई की रक्षा की कामना करते हैं, वैसे ही पेड़-पौधों की रक्षा भी हमारा कर्तव्य है। पेड़ हमारे जीवनदाता हैं — यह बात कार्यक्रम में बच्चों को सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाई गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने औषधीय पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर राखियों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल रूपाली समेत सभी अध्यापकगणों और कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजर द्वारिका पांडेय ने सभी बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।