चन्दौली
बच्चों की तिरंगा राखी देश के जवानों को भेजेगा डाक विभाग

तिरंगा रंगोली और राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया देशभक्ति का जज़्बा
चंदौली। जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को छात्राओं द्वारा आकर्षक तिरंगा राखी एवं रंगोली का निर्माण किया गया। विद्यालय में कार्यरत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जय प्रकाश रावत ने बताया कि शासनादेश के अनुसार 6 अगस्त को तिरंगा रंगोली तथा 7 अगस्त को तिरंगा राखी का बच्चों द्वारा निर्माण कराया जाना था। उसी क्रम में डेढ़ावल के बच्चों ने जहां आकर्षक रंगोली बनाई, वहीं सुंदर राखी का भी निर्माण किया, जो राखियाँ पोस्टल विभाग के माध्यम से देश के जवानों को भेजी जाएंगी।
जय प्रकाश रावत ने बच्चों में उत्साह भरते हुए कहा कि जो बच्चे रंगोली एवं तिरंगा राखी निर्माण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करेंगे, उन्हें पुरस्कार प्राथमिक व जूनियर—दो वर्गों में वितरित किया जाएगा। अव्वल बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मदन राम, सत्यभामा देवी, तसलीमुननिसा, सुशील पांडेय, बबलू प्रसाद, अवंती सिंह, सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।