वाराणसी
बंद मकान को चोरो ने बनाया निशाना
रिपोर्ट: विक्की मध्यानी
पचास हजार रुपये नगदी समेत सात लाख के आभूषण चोरो ने किया पार
शिवपुर ।।शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कॉलोनी तरना बाजार की रहने वाली मिर्जापुर जनपद में वर्तमान में तैनात सहायक आयुक्त खाद्य विभाग की पत्नी अंजू सिंह पत्नी अभय कुमार सिंह के बंद मकान को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर के मेन गेट की कुंडी को तोड़कर अंदर कमरे में घुसकर तीन-तीन कमरों का ताला तोड़ते हुए चोरों ने घर में रखी अलमारी में से सात लाख रुपये कीमत के आभूषण एवं पचास हजार नगद पार कर दिए उधर अंजू सिंह अपना मकान बीती रात बंद करके अपने मायके टकटकपुर थाना कैंट एक मांगलिक कार्यक्रम में गई हुई थी वापस आज सुबह 8:00 बजे के करीब घर आई तो देखी की घर के सारा दरवाजा टूटा हुआ है और घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं चोरी की सूचना पीड़िता ने डायल 112 पर दिया मौके पर पुलिस आई और जांच पड़ताल करके वापस चली गई।