गाजीपुर
बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर मकान में रखे बक्से से 10,000 नकद, लाखों रुपये के गहने और कीमती कपड़े चुरा ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, धामूपुर निवासी दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे बक्से से नकदी व सोने के आभूषण जिसमें कान, नाक और गले के जेवर शामिल थे, लेकर फरार हो गए।
गुरुवार सुबह जब गृहस्वामी दिनेश कुमार बारात से लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
