पूर्वांचल
बंद घरों में चोरों की लगी लॉटरी

जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र के आराजी किशुनपुर रामनगर भड़सरा गांव में एक बंद घर से चोर 40 हजार रुपये नकद और गहने चुरा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को मंगलवार को मिली जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भड़सरा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह का पैतृक घर पास के शिवपुर गांव में है जहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। दिनेश सिंह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए हुए थे। 22 या 23 सितंबर की रात चोरों ने उनके बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी और गहने चोरी कर लिया। पड़ोसियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Continue Reading