Connect with us

गाजीपुर

फ्लाईओवर निर्माण स्थल के गड्ढे में गिरे बाइक सवार, दो युवक घायल

Published

on

सुरक्षा संकेतों के अभाव पर लोगों में आक्रोश

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के जलालाबाद चौराहे पर निर्माणाधीन टू-लेन 124 डी नेशनल हाईवे पर बना गड्ढा बीती रात एक हादसे का कारण बन गया। रात करीब 11 बजे दो बाइक सवार युवक गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के शीतला मंदिर मोहल्ला निवासी राहुल सोनकर (पुत्र छब्बू सोनकर) और छोटू चौधरी (पुत्र सुरेश चौधरी) बाइक से दुल्लहपुर से मऊ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जलालाबाद चौराहे के समीप पहुंचे, फ्लाईओवर निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में उनकी बाइक सहित गिर पड़े। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही दुल्लहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण स्थल पर न तो बैरिकेडिंग की गई है, न चेतावनी पट्ट या रिफ्लेक्टर संकेतक लगाए गए हैं। रात के समय गड्ढे की पहचान न हो पाने से इस तरह की दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं।

Advertisement

लोगों ने एनएचएआई (NHAI) और निर्माण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।” ग्रामीणों ने मांग की कि निर्माण स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग, रेड सिग्नल लाइट और रिफ्लेक्टिव बोर्ड तत्काल लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है और निर्माण एजेंसी को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चेतावनी संकेतों की अनुपस्थिति में यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। यदि समय रहते सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए, तो आने वाले दिनों में और भी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page