वाराणसी
फ्लाइट में तीन की बिगड़ी तबीयत, गर्मी से बेहाल रहे यात्री

वाराणसी। नई दिल्ली से गुरुवार को बनारस आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट की एसी न चलने की वजह से यात्री गर्मी से परेशान हो गए। जिनमें तीन यात्रियों की तबीयत भी खराब हो गई। लोगों ने एयरलाइंस कर्मियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
बता दें कि, गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 7.10 बजे इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने करीब 100 से ज्यादा यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। उसमें आईएमएस बीएचयू के नेत्र रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरपी मौर्य, महामनापुरी कॉलोनी निवासी अमित सिंह सहित अन्य लोग बनारस आने के लिए बैठे थे।
अमित सिंह ने बताया कि विमान के टेक ऑफ से पहले ही एसी नहीं चल रहा था। इस वजह से सभी यात्री गर्मी से परेशान हो गए। विमान में मौजूद एयरलाइंस कर्मियों को इसकी जानकारी यात्रियों ने दी और एसी ठीक करवाने के बाद बनारस ले जाने की बात कही। इस पर विमान कंपनियों के कर्मचारियों ने यात्रा के दौरान एसी के अपने आप ठीक होने की बात कही।
डॉ. आरपी मौर्य ने बताया कि बिना एसी के ठीक करवाए विमान को उड़ाया गया। लिहाजा हम सभी लोग गर्मी से परेशान हो गए। दो-तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई और बाकी लोग गर्मी से बेचैन होने लगे। विमान किसी तरह 8:30 बजे जब बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट आया तो यहां भी एयरलाइंस कर्मियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इस यात्रा का अनुभव हमेशा याद रहेगा। इंडिगो से इस तरह की उम्मीद कदापि नहीं थी।