वायरल
फॉलोअप – कैमूर सड़क दुघर्टना में मरने वाले 4 भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार, शेष अन्य की भी पहचान हुई
रविवार रात को बिहार के कैमूर में हुए भीषण सड़क हादसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने अपने कई सितारे खो दिए। मरने वालों में भोजपुरी के मशहूर गायक व अभिनेता पुण्यश्लोक पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, मॉडल व अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव, आंचल तिवारी, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी।
भीषण सड़क हादसे के कारण भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे इस घटना से हैरान हैं।
जानकारी के मुताबिक, भोजपुरी गायक छोटू पांडेय पूरी टीम के साथ यूपी के वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार होकर ट्रक की चपेट आ गई और इस घटना में सभी 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें बाइक सवार भी शामिल था।

मृतकों के नाम – (1) छोटू पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर (2 ) सिमरन श्रीवास्तव, खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव, कानपुर, उत्तर प्रदेश (3) अभिनेत्री आंचल तिवारी , हनुमान नगर चेंबूर, तिलक नगर, मुंबई, (4) दधिबल सिंह, देवकली गांव, मोहनिया, कैमूर (5) अनु पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर (6) शशि पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर (7) सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, पिथनी ग्राम इटाढ़ी, बक्सर (ये गायक छोटू पांडे के लेखक हैं) (8) बागिस पांडेय, इटाढ़ी, बक्सर (9) प्रकाश राय, कम्हरिया, मुफस्सिल थाना, बक्सर
