वाराणसी
फुटबॉल टूर्नामेंट में डीह डेंजरस क्लब के हर्ष ने हैट्रिक गोल कर दिलाई जीत
मिर्जामुराद (वाराणसी)। गंगापुर के खेल मैदान पर रविवार को खेले गए फुटबॉल मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।पहले मैच में डीह डेंजरस बनाम रुद्र रुद्र के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। डीह डेंजरस की ओर से हर्ष राजभर ने हैट्रिक गोल कर अपनी टीम को शानदार विजय दिलाई।
दूसरे मैच में भैरव शक्ति बनाम बरहम बाबा के बीच कांटे का संघर्ष हुआ। पहले हाफ में भैरव शक्ति के सत्यम ने गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे हाफ में बरहम बाबा की ओर से अभिषेक और आकाश ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

बालिका वर्ग में भी जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। शीतला धाम और शिव सती के बीच खेले गए मैच में शीतला धाम की वृंदा उपाध्याय ने एकमात्र गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया। वहीं कात्यायनी बनाम शक्ति एकादश के मैच में कात्यायनी की ओर से अन्या यादव ने दो गोल किए, जबकि शक्ति एकादश के लिए नैना मौर्य ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। अंततः कात्यायनी एकादश 2–1 से विजयी रही।
इसी अवसर पर गंगापुर अकादमी के उप सचिव चरण दास गुप्ता का जन्मदिन भी खिलाड़ियों और उपस्थित जनों ने हर्षोल्लास से मनाया। केक काटा गया और बच्चों को फलाहार वितरित किया गया। साथ ही बालिकाओं की टीम को गोलकीपर किट भी भेंट की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद अंसार अंसारी, माता प्रसाद मौर्य, लाल बहादुर मौर्य, चेतनारायण, श्यामलाल यादव, सभासद धर्मेंद्र यादव व अरुण कुमार केसरी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया।
