वाराणसी
फिल्म निवेश के नाम पर दो करोड़ से अधिक की ठगी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। फिल्म निर्माण में निवेश कर कम समय में रकम दोगुनी कराने का झांसा देकर दो करोड़ 83 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बड़ागांव पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गुरु प्रसाद, निवासी टुमकुर जिला (कर्नाटक) ने पुलिस को बताया कि आनंद गुप्ता, पल्लवी आनंद गुप्ता, प्रकाश मधुकर पाटिल, लालू चंद गुप्ता, शीतल प्रमोद मेहता और अनिल कुमार रेड्डी ने खुद को एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ा हुआ बताकर उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने एक बड़ी फिल्म परियोजना में निवेश कराने की बात कही और छह महीने के भीतर रकम दोगुना कर लौटाने का भरोसा दिलाया।
पीड़ित के अनुसार दिसंबर 2022 में बाबतपुर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में पहली बार बैठक हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने वाराणसी सहित देश के विभिन्न शहरों में फिल्म की शूटिंग कराने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने पीड़ित को भरोसे में लेकर अलग-अलग चरणों में कभी प्री-प्रोडक्शन, कभी शूटिंग की व्यवस्था और कभी कलाकारों की फीस के नाम पर धनराशि मंगाई। पीड़ित ने अलग-अलग तिथियों में कुल दो करोड़ 83 लाख रुपये आरोपियों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो फिल्म निर्माण की शुरुआत हुई और न ही पीड़ित को उसकी रकम वापस मिली। जब गुरु प्रसाद ने अपने पैसे लौटाने की मांग की तो पहले टालमटोल किया गया और अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
