वाराणसी
फावड़े के वार से महिला समेत तीन घायल, एक आरोपी हिरासत में

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के नोनखरा गांव में बीती शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस झगड़े में तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक सभाजीत विश्वकर्मा और उनके सगे भाई राकेश उर्फ पप्पू विश्वकर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि राकेश पक्ष के लोगों ने फावड़े से हमला किया, जिसमें सभाजीत की पत्नी प्रमिला देवी और मां गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सभाजीत की तहरीर पर राकेश उर्फ पप्पू, सुशील उर्फ सोनू, भानु प्रताप और सतीश कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू को हिरासत में ले लिया है।
Continue Reading