वाराणसी
फल कारोबारी ने पांच लोगों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा
वाराणसी। जनपद के पहड़िया मंडी के फल कारोबारी रामविलास यादव ने धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों को लेकर पांच व्यापारियों के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
रामविलास यादव के अनुसार आरोपियों में मऊ जिले के रानीपुर और करहा बाजार के प्रदीप चौरसिया, दुर्ग विजय, उदयभान चौरसिया, आशीष और सतीश शामिल हैं। बताया गया कि वर्ष 2022 से मऊ के रानीपुर और करहा क्षेत्र के व्यापारियों को लगातार थोक में मौसंबी भेजी जा रही थी। शुरुआत में कुछ भुगतान हुआ, लेकिन समय के साथ उधारी बढ़ती चली गई और सितंबर 2025 तक कुल बकाया 4.70 लाख रुपये पहुंच गया।
आरोप है कि आरोपियों ने केवल 30 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया और शेष 4.40 लाख रुपये की मांग करने पर भुगतान से इन्कार कर दिया। इस दौरान गालीगलौज करने के साथ अपहरण और हत्या की धमकी भी दी गई। रामविलास यादव का कहना है कि आरोपी गिरोह बनाकर व्यापारियों से माल मंगाते हैं और भुगतान नहीं करते। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
