वाराणसी
फर्जी प्रमाणपत्र से पुलिस में भर्ती का आरोप, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। फर्जी जाति और जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी पाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के जाम गांव निवासी देव नारायण गोड़, जो वर्तमान में वाराणसी पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है, उनके खिलाफ कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ब्रजनाथ राम ने आरोप लगाया है कि देव नारायण ने अपनी वास्तविक जाति और जन्मतिथि को छिपाकर फर्जी प्रमाणपत्रों के बल पर वर्ष 2018 में पुलिस की नौकरी हासिल की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
इस गंभीर मामले में कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि, सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है।