अपराध
फर्जी ईडी अधिकारी बनकर 19 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग अरुण कुमार जैन के साथ फर्जी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अधिकारी बनकर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट की योजना बनाते हुए बुजुर्ग से 18.70 करोड़ रुपये ठग लिए। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने अरुण कुमार को ऑनलाइन निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। हालांकि, उन्होंने इसमें निवेश नहीं किया लेकिन साइबर अपराधियों को उनके बैंक अकाउंट में भारी रकम होने का पता चल गया। इसके बाद आरोपियों ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए उनसे संपर्क किया और वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ शुरू कर दी। वीडियो कॉल के दौरान आरोपियों ने अरुण कुमार के खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके अकाउंट से 18.70 करोड़ रुपये निकाल लिए और खाते को ब्लॉक कर दिया।
मामले की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू की और अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि यह डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला है।