अपराध
फरार वांछित नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सीओ सदर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एव वांछित अपराधियों की गिरफ्तार हेतू चलाया जा रहा अभियान मे आज बुधवार की सुबह 10 बजे थाने से पंजीकृत फरार वांछित अभियुक्त विशाल राम गिरफ्तार
बताया जाता है ।बुधवार की सुबह 10 बजे पुलिस उपनिरीक्षक श्याम लाल सरोज अपने दीपक कुमार सिंह सूरज कनौजिया। हमराही के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि थाने से पंजीकृत फरार वांछित अभियुक्त चाँदपुर चौराहे पर खडा है कही भागने के फिराक मे है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शक होने पर दौडाकर पकड लिया पकडे गये अभियुक्त का नाम विशाल राम पुत्र संजय राम निवासी चाँदपुर थाना मडुवाडीह के बताया गया उसके उपर मुकदमा संख्या 140/22 147 149 323 332 352 353 149 323 352 353 436 504 506 भादवि 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था तभी फरार चल रहा था।