वाराणसी
फरार गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामियाँ अभियुक्त की होगी कुर्की की कार्यवाही
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| फूलपुर वाराणसी ग्रामीण पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2018 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामियाँ अभियुक्तगण 1. लल्लन राम पुत्र लालमोहन राम निवासी रिविलगंज, थाना रिविलगंज, जिला सारंग (छपरा) बिहार हालपता नेवादा थाना टाऊन (आरा) जिला भोजपुर बिहार 2. सत्यनारायण पुत्र मुक्तेश्वर निवासी मठिया नगर थाना टाऊन जिला बक्सर बिहार के बारे में माननीय न्यायालय से दिनांक 06/09/2021 को धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा प्राप्ति के उपरांत उक्त शातिर अभियुक्तों के घर मुनादी करायी गयी है। उक्त अभियुक्तगण अभी तक फरार हैं जिनके सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति सूचना देता है तो उचित इनाम दिया जायेगा। अभियुक्तगण के फरार रहने स्थिति में कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।
Continue Reading