वाराणसी
फरार अभियुक्त दम्पति की तलाश तेज, मकान पर नोटिस चस्पा, लाउड हेलर से मुनादी
वाराणसी। एसीजे (जू.डि.) न्यायालय के निर्देश पर चेतगंज पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा संख्या 154/2024 के संबंध में धारा 182 सीआरपीसी की तामिला की कार्रवाई की। यह मुकदमा धारा 409, 420, 506 व 120 बी के अंतर्गत त्रिभुवन नारायण तिवारी व साधना तिवारी के खिलाफ दर्ज है।
थाना चेतगंज के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए अभियुक्त त्रिभुवन नारायण तिवारी (पुत्र राम तिवारी, निवासी ग्राम ताजपुर मोलनापुर कादीपुर, थाना चौबेपुर) तथा साधना तिवारी (पत्नी त्रिभुवन नारायण तिवारी) के आवास पर पहुंची, लेकिन दोनों अभियुक्त मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, हालांकि उनके संबंध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
इसके बाद न्यायालय से जारी नोटिस को अभियुक्तों के मकान के प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया गया और लाउड हेलर के जरिए मुनादी भी कराई गई। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक अभियुक्त करीब डेढ़ वर्ष से लोगों से धन लेकर फरार हैं और लंबे समय से इलाके में नजर नहीं आए हैं। पुलिस की ओर से आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
