अपराध
फरार अपहरणकर्ता गिरफ्तार

वाराणसी| लोहता पुलिस ने शनिवार को मुखबीर से सूचना से अपहरण कर्ता धर्मेंद्र कनौजिया को धर दबोचा
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10 बजे के लगभग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी अपने हमराही के साथ गस्त पर थे तभी मुखबीर से सूचना मिलती है कि थाने से पंजीकृत फरार अपहरण कर्ता लडका लडकी भिटारी तिराहे पर खडा है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर लडका लडकी भागने लगे शक होने पर दौडाकर पकड लिये कडाई से पूछताछ करने पर बताया मेरा मेरा नाम धर्मेंद्र कन्नोजिया मे विट्ठलपुर गाँव कि एक लडकी को भगाकर ले गया था ।पुलिस ने दोनो लडका लडकी को थाने लाये लडकी को मेडिकल के लिए भेजा पकडे गये अपहरण कर्ता नाम धर्मेंद्र कन्नोजिया पुत्र स्व फूलचंद कन्नोजिया निवासी कोरौता के बताया गया है।
Continue Reading