Connect with us

वाराणसी

प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग को जम्मू कश्मीर श्री काशी विद्वत परिषद,जम्मू के द्वारा”धर्मरत्नम सम्मान” से किया गया सम्मानित

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

दुनियां में संस्कृत शास्त्रों एवं सनातन धर्म संस्कृति परंपरा का संरक्षण काशी से– उपराज्यपाल मनोज सिन्हा.

सनातन धर्म संस्कृति एवं शास्त्रों के संरक्षकों के अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मान– पद्मश्री वेदमूर्ति शास्त्री.

वाराणसी: दुनियां में संस्कृत शास्त्रों एवं सनातन धर्म संस्कृति परंपरा का संरक्षण काशी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऋषि तुल्य आचार्यों के द्वारा दशकों से किया जा रहा है. भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षकों को आज जम्मू कश्मीर श्री काशी विद्वत परिषद,जम्मू के संरक्षण मंडल के द्वारा आयोजित विद्वत समाज के सम्मान समारोह की शृंखला में काशी के संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राचीन राजशास्त्र एवं अर्थ शास्त्र के विद्वान आचार्य दिनेश कुमार गर्ग को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रहा है. उक्त विचार जम्मू-कश्मीर में आयोजित
जम्मू कश्मीर श्री काशी विद्वत परिषद,जम्मू के सम्मान समारोह में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने व्यक्त किया.
अभूतपूर्व योगदान और अन्वेषण के लिए सम्मानित
जम्मू कश्मीर श्री काशी विद्वत परिषद,जम्मू के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो वेदमूर्ति शास्त्री ने सम्मान समारोह में कहा कि यह मंच सनातन धर्म संस्कृति एवं शास्त्रों के संरक्षकों के अभूतपूर्व योगदान और अन्वेषण के लिए है जो कि उनके त्याग-तप के लिए विभिन्न रत्नों से सम्मानित किया जाता है .
ज्ञातव्य हो कि जम्मू कश्मीर श्री काशी विद्वत परिषद,जम्मू के द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो दिनेश कुमार गर्ग को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने “धर्मरत्नम सम्मान” से एक समारोह में माला, अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन और सम्मानित किया गया.
सम्मानित होकर गौरवांवित–
सम्मान पाकर प्रो दिनेश कुमार गर्ग ने कहा कि सम्मान से उत्साह और गौरव में वृद्धि होती है, यह सम्मान विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित करते है.

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page