Connect with us

वाराणसी

प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। शहर के लंका थाना क्षेत्र के मलहिया स्थित रमत्व विला गेस्ट हाउस में युवती द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवती की सांस चल रही थी। पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार चल रहा है।

मामले की जांच में पता चला कि पन्नूगंज, सोनभद्र निवासी मनीष कुशवाहा और अंजली के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। दोनों के परिवारों ने उनकी शादी भी तय कर दी थी। इसी बीच बीती शाम दोनों लंका थाना क्षेत्र के रमना चौकी अंतर्गत मलहिया इलाके स्थित रमत्व विला गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां एक विला में ठहरे थे।

युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था कि वह किसी अन्य लड़के से बातचीत करती है। जब उसने लड़की का मोबाइल देखा तो कुछ संदिग्ध बातें मिलने पर उसने गुस्से में आकर युवती का गला दबाया। उसे लगा कि युवती की मौत हो गई है। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। युवक ने कमरे में ताला बंद किया और लखनऊ चला गया।

लखनऊ पहुंचने पर मनीष ने अपने स्वजन को पूरी घटना की जानकारी दी। स्वजन ने गांव के प्रधान को सूचना दी, जिसके बाद लंका पुलिस को मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को लखनऊ स्थित गोमती नगर थाना क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। आरोपी को लेने के लिए लंका पुलिस टीम रवाना हो चुकी थी।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि दोनों के स्वजन को थाने पर बुलाया गया है। जांच और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page