राज्य-राजधानी
प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग, सात की मौत, 20 से अधिक घायल
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार रात एक प्रमुख प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जिससे अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी। आग की लपटें तेजी से इमारत के विभिन्न हिस्सों में फैल गईं, जिससे कई मंजिलें प्रभावित हो गईं।
दमकल विभाग ने एक घंटे से अधिक समय तक कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता ने बताया, “दुर्भाग्यवश, अस्पताल में फैले घने धुएं के कारण पीड़ितों की दम घुटने से मौत हो गई।” बचाव दल अब भी रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं और अस्पताल के अंदर फंसे मरीजों की तलाश जारी है।
आपातकालीन प्रतिक्रिया के तहत, करीब 50 एंबुलेंस बचे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैनात की गई हैं। कम से कम 30 घायलों को इलाज के लिए पहले ही डिंडीगुल के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।