वाराणसी
प्रबंध समिति अध्यक्ष, सचिव और ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह रहे मुख्य अतिथि
चोलापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में हुआ भव्य आयोजन
दानगंज। चोलापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को सभी ग्राम प्रधानों और प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष व सचिवों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ के माध्यम से किया। कंपोजिट विद्यालय चोलापुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा परिषद में हो रहे सुधारों और अवस्थापना सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 प्रधानाध्यापकों और कायाकल्प योजना में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 5 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।
खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों की समाज में भूमिका और उनकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि अवस्थापना संबंधी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में चोलापुर के समस्त प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों, सचिवों और खंड शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने और कायाकल्प योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।