गाजीपुर
प्रधान प्रतिनिधि ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल
मरदह (गाजीपुर)। ग्राम सभा चौराबोझ के पंचायत भवन में इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत समाज के निराश्रित, विधवा, दिव्यांग और गरीब भाई-बहनों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जरूरत लोगों को कंबल वितरित किए गए।
इस पुनीत कार्य में जिले के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिनमें कृष्ण बिहारी राय (वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), अवधेश राजभर (जिला महामंत्री, आलोक तिवारी पंकज (सदस्य जिला सहकारिता) ओमप्रकाश राय (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि), प्रमोद राय (जिला प्रतिनिधि) शुभ्रांशु यादव (लेखपाल) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
भीषण शीतलहर के बीच जब इन जरूरतमंद लोगों को कंबल मिले, कम्बल पाकर गाँव के लोगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहे कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें।
