Connect with us

मऊ

प्रधानमंत्री से मुलाकात में घोसी सांसद राजीव राय ने रखे विदेश दौरों के अनुभव

Published

on

आतंकवाद पर भारत की नीति को बताया निर्णायक

मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विभिन्न देशों की यात्रा पर गए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता तथा घोसी लोकसभा से सांसद राजीव राय ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात किया ।

इस दौरान राजीव राय ने प्रधानमंत्री से विभिन्न देशों में अपनी बैठकों के बारे में बात की तथा जानकारी साझा किया एवं अपने आवश्यक सुझावों को भी उनके समक्ष रखा।

घोसी सांसद राजीव राय ने कहा “आज माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ विदेश दौरे का अनुभव और सुझाव साझा किया, माननीय प्रधानमंत्री जी ने तारीफ किया तो मैंने शुक्रिया करके कहा कि मैंने वही किया जो श्रद्धेय नेताजी ने सिखाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी बताया। राष्ट्र सर्वोपरि ।”

Advertisement

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा “विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता तथा आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। जिस तरह से उन्होंने भारत की आवाज को आगे बढ़ाया, उस पर हम सभी को गर्व है ।”

आपको बताते चलें घोसी सांसद राजीव राय समेत सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य सहनशीलता की नीति को बढ़ावा देने के लिए अपने राजनयिक प्रयासों को पूरा किया। राजीव राय समेत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भेजा गया था, जो जम्मू और कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।
घोसी सांसद राजीव राय ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति को सामने रखने के अलावा इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है और भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर रहा है, और पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में डालने का आह्वान किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था।

घोसी सांसद राजीव राय के कार्यकाल को मात्र एक वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विदेश दौरे तथा अब प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद इस बात पर चर्चा जोरों पर हैं कि दशकों बाद घोसी लोकसभा को एक ऐसा सांसद मिला है जिसके व्यक्तित्व और कृतित्व में घोसी के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनपद मऊ के सृजनकर्ता स्वर्गीय कल्पनाथ राय का स्पष्ट अश्क दिखता है । विपक्ष में रहने के बावजूद घोसी सांसद राजीव राय की सक्रियता से घोसी लोकसभा वासी अत्यंत उम्मीद में तथा आशावादी हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page