Connect with us

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में, जनता को लोकार्पित करेंगे विभिन्न परियोजनाएं

Published

on

वाराणसी – पीएम मोदी दोपहर लगभग 2:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे, इसके बाद वह यहां से सीधे सड़क मार्ग से होते हुए नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड आएंगे और विकसित संकल्प यात्रा में भाग लेंगे ! वह यहां पर बच्चों के लिए निर्मित नंदघर में जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बच्चों से मिलकर उनसे वार्तालाप भी करेंगे ! इसके बाद वह शाम 5:00 बजे तक नमो घाट जाएंगे, जहां काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ करेंगे और काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस ( वाराणसी – कन्याकुमारी ) ट्रेन का फ्लैग ऑफ करेंगे ! उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे ! अगले दिन 18 दिसंबर की सुबह 10 बजे पीएम मोदी सर्ववेद मंदिर जाएंगे और मंदिर के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे ! इसके अतिरिक्त वहां मेडिटेशन व योग केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे ! पीएम का वाराणसी के सेवापुरी के बरकी गांव में जनसभा भी है जहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करके लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे और काशीवासियों को लगभग 19,153 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ! जिसमें वह 12578 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 6575 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे !

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa