वाराणसी
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वाराणसी आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जुलाई बनारस आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों को देखेंगे और कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना करने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा सात जुलाई को होने जा रहा है। उनके आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आएंगे। यहां होने वाली जनसभा स्थल वाजिदपुर व अन्य स्थलों का मौका मुआयना करेंगे। इसके अलावा तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
वहीं पीएम-सीएम के आगमन को देखते हुए भाजपा संगठन के साथ प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभावित स्थलों की तैयारियों को मुकम्मल कराने में अधिकारी जुटे हैं। भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि काशी के सांसद प्रधानमंत्री सात को तीन से चार बजे के बीच आएंगे। यहां करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। लोकार्पण शिलान्यास के बाद कुछ लोगों को सरकार की योजनाओं से जुड़े चेक व चाबी भी देंगे।
