वाराणसी
प्रधानमंत्री की रैली से पहले सुरक्षा घेरे में सेवापुरी, ड्रोन सर्विलांस से होगी निगरानी

दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा, पीएम मोदी की सभा में विशेष इंतजाम
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी काशी दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दो अगस्त को सेवापुरी स्थित जनसभा स्थल पर पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके तहत पूरे जनसभा क्षेत्र को ड्रोन सर्विलांस के दायरे में रखा जाएगा।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सेवापुरी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, जर्मन हैंगर, पार्किंग स्थल और प्रवेश द्वार सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पार्किंग की ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे किसी व्यक्ति को 500 मीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े। दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना समेत पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के इलाके में रहने और काम करने वालों का सत्यापन भी कराया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि ड्रोन के जरिए पूरे कार्यक्रम स्थल और आस-पास के क्षेत्र की लगातार निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।