Connect with us

चन्दौली

“प्रदेश सरकार की नीतियों से चंदौली की अर्थव्यवस्था में दोगुनी वृद्धि” : रमेश जायसवाल

Published

on

चंदौली (जयदेश)। सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को डीपीआरसी, नियामताबाद में तीन दिवसीय भव्य समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।


मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली के आर्थिक विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जिले की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में जनपद का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7,443 करोड़ रुपए था, जो 2023 में बढ़कर 14,998 करोड़ रुपए हो गया। उन्होंने इसे सरकार की योजनाओं और जनहितकारी नीतियों का परिणाम बताया।


चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की नीति के तहत समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।


जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि जिले में किसानों, मजदूरों और गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,70,099 किसानों को 718 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 9,567 किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है।

Advertisement


प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना, उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीबों, किसानों और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।


कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।


इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई.के. राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, डीडीओ सपना अवस्थी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa