पूर्वांचल
प्रदेश में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
यूपी से बड़ी खबर है। सरकार ने 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया है। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी। इससे पहले 23 जनवरी तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद किए गए थे। इसे अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। यूपी में करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं। पहले 29 दिसंबर से परिषदीय स्कूलों को बंद किया गया। फिर हाईस्कूल और फिर इंटर तक के स्कूलों को बंद कर दिया।
यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। अब सभी स्कूल, कॉलेजों और विवि में 30 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इस बीच प्रशासनिक स्टाफ स्कूल आ सकता है। लेकिन छात्रों को शिक्षण संस्थान में नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।
Continue Reading