वाराणसी
प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने चंदा लगाकर बनवाया जलनिगम का टूटा पाइपलाइन
जम निगम विभाग 20 दिनों बाद ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मिर्जामुराद। पेयजल पाइपलाइन टूटने से मिर्जामुराद कस्बा में राने चट्टी के पास बायीं पटरी पर करीब 20 दिनों से कनेक्शन धारक ग्रामीणों के घर पेयजलापूर्ति ठप थी। ग्रामीणों ने कई बार जेई को फोन करके टूटे पाइपलाइन को ठीक करवाने के लिए बोला लेकिन जेई फोन नही उठाते थे अगर एक दो बार बात भी हुई ग्रामीणों से तो बोले जल्द बन जाएगा लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी कब पेयजल पाइपलाइन को ठीक नही किया तो बुधवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टूटे पाइपलाइन के पास पहुँचकर प्रदर्शन किया लेकिन न तो कोई जलनिगम का अधिकारी मौके पर आया न ही जेई ने फोन उठाया जिसके बाद जलनिगम विभाग की उदासीनता व जेई के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता के साथ मिलकर ग्रामीणों ने चन्दा जुटाकर टूटे पाइपलाइन की दो पाइप को बदलवाकर सुचारू रूप पेयजलापूर्ति दोपहर तक चालू करवाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई को फोन मिलाने पर उनका मोबाइल ही रिसीव नही होता जब कि करीब दो महीनों से श्यामा माता आश्रम के पास भी पाइपलाइन में लीकेज होकर पड़ा है जिससे पीने के पानी में गंदा पानी आता है। चंदा देने वालों में शिव कुमार गुप्ता, अनिल चौबे, गुड़िया गुप्ता, धीरज प्रजापति, सोनू प्रजापति, विजय गुप्ता, काजू सेठ, कैलाश, अशोक, रामा, चंदू, नन्दू समेत आदि लोग रहे।