वाराणसी
प्रतिभा की खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। एच आर डी संस्थान वाराणसी एवं श्री शिवकाशी सेवा समिति वाराणसी के तत्वावधान में मीरापुर बसही स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लाइव क्विज का आयोजन किया गया। आयोजन का यह चौथा वर्ष है।
इस आयोजन में वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों से लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित प्राइमरी वर्ग,
जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग के छात्रों में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आलोक कुमार श्रीवास्तव (उप-सम्पादक, काशी वार्ता ) विशिष्ट अतिथि नीरज मिश्र, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल के साथ हुआ।
प्रतिभागियों से स्क्रीन डिस्प्ले के माध्यम से प्रश्न पूछे गये तथा विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तृतीय ● और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में घड़ी तथा प्रतीक्षा सूची के छात्रों को ज्यामेंट्री बक्स प्रदान किए गये । विशिष्ट अतिथि नीरज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के (लाइव क्विज ) उन्होंने टी.वी चैनल पर ही देखा है परन्तु लाइव क्विज कार्यक्रम अपने तरह का अद्भुत आयोजन है। इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक विद्यालयों में होना चाहिए जिससे बहुसंख्यक छात्रलाभान्वित हो सकें।
मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव जी ने बिजेता छात्रों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में महेश्वर सिंह, सूर्यभान सिंह मनोज विश्वकर्मा, राकेशचन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव डॉ. ओ. पी. सिंह, अखिलेश कुमार, उमेश कुमार आदि गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में
अभिभावक गण तथा छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पर्यवेक्षक व्योमेश चित्रवंश एवं राजाराम यादव थे। तकनीकी नियंत्रक राम अचल पाल, राधेश्याम गॉड थे तथा उद्घोषणा कु. प्रगति राय, सृजन चतुर्वेदी साक्षी यादव एवं शिवांगी यादव ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन राकेश वर्धन एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार यादव ने किया।