मिर्ज़ापुर
प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान, दुकानदारों पर लगा जुर्माना
मिर्जापुर। अधिशासी अधिकारी जी. लाल के नेतृत्व में महुवरिया इलाके में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने और सामान कपड़े के झोले में देने की सलाह दी गई।अभियान के तहत कई दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की गई जिसमें कुल दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने इस मौके पर बताया कि नगर में अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नगर के किसी भी इलाके में प्रतिबंधित पॉलीथिन या अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading