वाराणसी
प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। पतंगबाजी के दौरान गंभीर हादसों का कारण बन रहे प्रतिबंधित चाइनीज और नायलॉन मांझे की बिक्री के खिलाफ चेतगंज पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। थाना चेतगंज क्षेत्र से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लगभग 10.5 किलोग्राम अवैध चाइनीज एवं नायलॉन मांझा बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज और थाना प्रभारी चेतगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेनपुरा स्थित बब्बू जनरल स्टोर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान दुकान संचालक पुलिस को देखकर घबरा गया। पूछताछ में उसने अवैध रूप से चाइनीज और नायलॉन मांझा बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके से हीरो प्लस ब्रांड के दो अंटे, अन्य ब्रांड के दस बड़े अंटे, तीस छोटे अंटी चाइनीज मांझा तथा बयालीस छोटे अंटी नायलॉन मांझा बरामद किए। बरामद सामग्री का कुल वजन लगभग 10.5 किलोग्राम आंका गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल गुप्ता पुत्र प्रह्लाद गुप्ता, निवासी सेनपुरा, थाना चेतगंज, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। मामले में थाना चेतगंज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि जनसुरक्षा और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
