मिर्ज़ापुर
प्यारेलाल के पोखरा पर तीज का अर्धवार्षिक श्रृंगार एवं भंडारा संपन्न

मीरजापुर। सिटी ब्लॉक स्थित चंद्ईपुर के प्यारेलाल पोखरा पर प्राचीन भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का भव्य अर्धवार्षिक श्रृंगार और सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 अगस्त को संपन्न हुआ। भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर में प्रतिवर्ष तीज के पावन अवसर पर श्रृंगार और भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर देवी-देवताओं की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया, जिन्हें श्रद्धालुओं ने बड़ी उत्सुकता से देखा और सराहा।दर्शन-पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के व्यवस्थापक दिलीप सिंह गहरवार ने बताया कि तीज पर्व पर हर वर्ष अर्धवार्षिक श्रृंगार का आयोजन होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के दिव्य दर्शन का लाभ उठाते हैं।
शाम छह बजे से श्रृंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन आरंभ हुआ जिसमें मीरजापुर जनपद और आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सुनील कुमार पांडे, दिलीप सिंह गहरवार, ठाकुर संदीप सिंह, अभिषेक सिंह धवल, राकेश कुमार सिंह, राजमणि दुबे, संजय सिंह अहिरवार, इंस्पेक्टर सिंह, संदीप तिवारी, नरसिंह पुराण का भाव नसीम, रविंद्र सिंह चड्ढा, डॉ बी सिंह, प्रदीप कुमार गहरवार, प्रांजल सिंह, श्रेयांश सिंह सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।