Connect with us

अपराध

पॉपुलर हॉस्पिटल से व्यापार मंडल के अध्यक्ष की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ

Published

on

वाराणसी :- मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष व कन्फेडरेशन आफ बनारस व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर पुत्र गुलाब दास सरसौली निवासी ने बताया की वह आज बीएलडब्लू स्थित पापुलर हास्पिटल में अपने रिश्तेदार को देखने आये थे हम अपनी हीरो हांडा स्पलेंडर प्लस यूपी 65AP 3083 जो की हास्पिटल के बाहर खड़ा करके अंदर गये थे कुछ ही समय बाद जब बाहर आये तो देखा की मेरी बाइक नहीं थी जिसके बाद गार्ड से बाइक ना होने के बारे में जानकारी दिया तो बताया गया की हमलोग इसकी जिम्मेदारी नहीं लेते है आप अपनी बाइक गुम होने की शिकायत पुलिस को कीजिए हमसे कोई मतलब नहीं |लाचार होकर स्थानीय महमूरगंज चौकी पर बाइक गुम होने की सूचना दिये जिसके बाद तत्काल चौकी प्रभारी सन्तोष यादव ने अपनी डियूटी के प्रति कर्तव्यता दिखाये और पापुलर हास्पिटल जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गये काफी खोजबीन करने के बाद सीसीटीवी में एक व्यक्ति बाइक को ले जाते हुए देखा गया जो उसी पापुलर हास्पिटल के अन्दर से आते हुए देखा गया चौकी प्रभारी संतोष यादव उस अज्ञात व्यक्ति की खोजबीन में अपनी टीम के साथ जुट गये है उन्होंने बताया है की जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा ||
सूचना प्राप्त होते ही कनफेडरेशन आफ बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page