वाराणसी
पेय जल की आपूर्ति समय से नहीं होने पर दिया धरना

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। स्थानीय महुवरिया कस्बे में शुक्रवार को लगे नलकूप से पेय जल की आपूर्ति समय से नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने नलकूप के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरनारत लोगों का कहना है कि जुमा के दिन पहले दिन में 11बजे से एक बजे तक नलों के लिए पानी की आपूर्ति किया जाता था। लेकिन इधर एक महीने से जुमा के दिन दोपहर बारह बजे से एक बजे तक हो रही है। इसके वजह से लोगों पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो घंटे तक धरना प्रदर्शन चला। धरना प्रदर्शन में शहनवाज खां, जिला पंचायत प्रतिनिधि गगन प्रकाश यादव, पार्षद प्रतिनिधि शमीम नोमानी, वशीम अली, मेराज अहमद, सद्दाम, सरफुद्दीन, कमरुद्दीन, इम्तियाज अहमद, आदि लोगों ने भाग लिया।
Continue Reading