गाजीपुर
पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

गाजीपुर। जिले के सादात क्षेत्र के डहरमौवा-कौड़ा गांव में बीती रात एक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान अनिल राजभर (21 वर्ष) पुत्र स्व. गुड्डू राजभर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अनिल सोमवार की रात गांव के ही बगीचे में गया था, जहां उसने गमछे का फंदा बनाकर आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान श्री इन्द्रजीत राजभर को इसकी जानकारी दी।
मृतक दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। करीब एक वर्ष पहले ही उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। पिता के निधन के बाद से अनिल ही दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी दिनों से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में था। सूचना पर स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।