वायरल
पेट दर्द की शिकायत लेकर युवक पहुंचा अस्पताल, एक्स-रे रिपोर्ट देख डॉक्टर्स हैरान

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने जब तेज पेट दर्द की शिकायत की तो परिजन उसे जिला मुख्यालय मोतिहारी लेकर पहुंचे। यहां उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक्स-रे किया, मगर रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने सर्जरी करके युवक के पेट से दो चाबियां, एक चार इंच लंबा चाकू और दो नेल कटर निकाला।
सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. अमित कुमार ने कहा कि, युवक का मानसिक उपचार चल रहा था। एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु की वस्तुएं मौजूद होने का पता चला। जब हमने युवक से पूछा तो उसने कहा कि उसने हाल ही में धातु की वस्तुएं निगल लिया था। इसके बाद हमने सर्जरी करने का निर्णय लिया और युवक के पेट से सभी धातुओं को निकाला। सर्जरी के बाद युवक ठीक है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।